There was a time when the Indian team seemed to be battling for the number four spot in limited cricket. Constantly seeing different players giving opportunities, but for many years the problem of India's number four could not be solved. But now for a few months, so many options have come in the Indian team that now anyone can be given the number four position. But it seems that one problem ends in the Indian team, another takes birth, first where the problem of number four and now the sixth bowler is seen facing problems in the Indian team limited cricket.
एक वक़्त था जब भारतीय टीम लिमिटेड क्रिकेट में नंबर चार के स्थान को ले कर जूझती नज़र आ रही थी। लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दे कर देखा मगर कई सालों भारत की नंबर चार की समस्या का निवारण नहीं हो पाया। मगर अब कुछ महीनों से भारतीय टीम में इतने विकल्प आ गए है की अब किसी को भी नंबर चार का स्थान दिया जा सकता है। मगर ऐसा लगता है की भारतीय टीम में एक दिक्कत ख़तम होती है दूसरी जन्म ले लेती है पहले जहा नंबर चार की समस्या तो अब छठे गेंदबाज़ को भारतीय टीम लिमिटेड क्रिकेट में परेशानियों का सामना करती दिखाई दे रही है।
#T20WorldCup2021 #RohitSharma #IndianCricketTeam