#Gorakhpur में हुई व्यापारी की हत्या का मामला शांत पड़ा भी नहीं था और इधर #Agra में भी पुलिस पर हत्या का आरोप लग गया. थाने में प्रताड़ना से लेकर इलेक्ट्रिक शॉक दिए जाने जैसी गंभीर आरोप लग रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस का बयान अपनी जगह है लेकिन दरअसल इस पूरे मामले में कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
ये सवाल क्या हैं और क्यों है ये समझने के लिए पहले आप इस कहानी को समझ लीजिए. 16 अक्टूबर को आगरा के जगदीशपुर थाने के माल खाने में रखे हुए 25 लाख रुपए गायब हो जाते हैं
#AgraNews #ArunValmiki #AgraPoliceStationNews