Mouni Roy ने हॉट अदाओं  से फिर से लूटा फैंस का दिल, Photos देख हो जायेंगे मदहोश

NewsNation 2021-10-21

Views 1

हमेशा की तरह स्टाइलिश मौनी रॉय (MOUNI ROY) अपने हर आउटफिट (outfit) में इस बार भी स्टनिंग (stunning) लग रही हैं. अभिनेत्री को हल ही में बुधवार को एक सामुदायिक पंडाल में महा अष्टमी मनाते हुए देखा गया. मौनी एक खूबसूरत सुनहरे रंग की साड़ी पहन कर बहुत ही साधारण सा मेकअप  कर के आयी थी. नवरात्री खत्म होते ही अभीनेत्री को वापस से उन्हें  हॉट और बोल्ड लुक में देखा गया. टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड (bollywood) तक अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस मोनी रॉय (Mouni Roy) के बहुत चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस ने लोगों को अपनी खूबसूरती से बहुत दीवाना बनाया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोनी रॉय अपने फैंस को हर दिन कुछ न कुछ सरप्राइज देती रहती हैं. एक्ट्रेस मोनी रॉय (Mouni Roy) की हाल ही की फोटोशूट(photoshoot) की तस्वीरें सोशल मीडिया(social media) पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. अब एक बार फिर से मौनी रॉय ने अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
#mouniroy #naagin #mouni #arjunbijlani #niasharm

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS