Whenever there is talk of skin cancer, rarely do you think that nails can also cause cancer. But it's true. There are over 200 types of cancer that have been identified by oncologists. Usually skin cancer always occurs on the hands, feet or back in places exposed to sunlight. It can also appear on the palms, soles or nails of your hands.
जब भी कभी स्किन कैंसर की बात हो, तो शायद ही कभी आपके मन में ख्याल आए किे नाखून भी कैंसर का कारण बन सकते हैं। पर यह सच है। 200 से ज्यादा प्रकार के कैंसर होते हैं, जिनकी पहचान ऑन्कोलॉजिस्ट ने की है। आमतौर पर स्किन कैंसर हमेशा धूप के संपर्क में आने वाली जगहों पर हाथ, पैर या पीठ पर होता है। ये आपके हाथों की हथेलियों , तलवों या फिर नाखूनों पर भी दिखाई दे सकता है।
#Skincancer #Nails #Cancer