वाराणसी, 22 अक्टूबर। अपना दल ने भगवान बुद्ध की उपदेशस्थली सारनाथ से किसानों के समर्थन में किसान रोजगार एवं सामाजिक न्याय रैली का आयोजन किया था। लेकिन इस आयोजन पर पुलिस ने पाबंदी लगाते हुए अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के घर देर रात दबिश दी। पुलिस ने छोटी बेटी पल्लवी पटेल और अपना दल के समर्थकों को सारनाथ में रोक लिया। दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां और बहन पल्लवी पटेल शुक्रवार को ट्रैक्टर रैली निकालकर लखीमपुर में हुई घटना के बाद किसानों के आंसू पोछने की तैयारी में थी।