T20 WC 2021: Mark Watt warn Virat Kohli before T20 World Cup Match | वनइंडिया हिन्दी

Views 1.4K

The first team that has confirmed its place for the Super 12 in the T20 World Cup is Scotland, who has surprised everyone with their scintillating game. Scotland has secured their place in Group B of Super 12 by topping Group B and will now face India on 5 November. Even though Scotland has performed better than everyone's expectations this year their journey in the Super 12 is not going to be easy. But this time the whole team of Scotland is seen in confidence and you can guess it from the fact that Scottish bowler Mark Watt has warned Indian captain Virat Kohli for the match to be held on November 5.

टी20 विश्व कप में सुपर 12 के लिए जिस टीम ने सबसे पहले ने अपनी जगह पक्की की है वो है स्कॉटलैंड जिन्होंने अपने ज़बरदस्त खेल से सभी हैरान कर दिया है। स्कॉटलैंड ने ग्रुप बी में टॉप करते हुए सुपर 12 की ग्रुप बी में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उनका मुकाबला 5 नवंबर को भारत के साथ होना है। भले ही स्कॉटलैंड ने इस साल सभी की उमीदों से ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है मगर फिर भी सुपर 12 में उनका सफर आसान नहीं होने वाला है। मगर इस बार स्कॉटलैंड की पूरी टीम आत्मविश्वास में दिखाई दे रही है और इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ मार्क वाट ने 5 नवंबर को होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को चेतावनी दे डाली है।

#T20WorldCup2021 #MahelaJayawardene #Cricket

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS