Karwa Chauth 2021: पीरियड में करवा चौथ व्रत पूजा कैसे करें | Boldsky

Boldsky 2021-10-23

Views 5

There are many such fasts and Teej festivals in Hinduism that keep people connected with their culture and history. So is the fast of Karva Chauth. For women, this day is no less than a celebration. She waits whole year to observe this fast. Special care is taken for purity and cleanliness during all fasts and festivals. Many questions about periods remain in the minds of women doing Karva Chauth. Today we know whether Karva Chauth fast can be done during periods.There are many such fasts and festivals, during whose observance there is a condition of menstruation, women may have to face the condition of having a religious defect. The fast of Karva Chauth comes once in a whole year. In such a situation, women do not want to do any kind of carelessness regarding this fast. By this fast, the husband's life is long and married life becomes pleasant. Due to the direct relation of Karva Chauth fasting with the age of the husband, women get into religious trouble.

हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत और तीज त्योहार हैं जो लोगों को अपनी संस्कृति और इतिहास से जोड़े रखते हैं। ऐसा ही करवाचौथ का व्रत भी है। महिलाओं के लिए ये दिन किसी उत्सव से कम नहीं है। इस व्रत को करने के लिए वो पूरे साल इंतजार करती हैं। सभी व्रत और त्योहारों के समय में पवित्रता और शुध्हता का भी विशेष ख्याल रखा जाता है। करवाचौथ करने वाली महिलाओं के मन में भी पीरियड्स को लेकर कई सवाल बने रहते हैं। आज जानते हैं क्या पीरियड्स के समय में करवा चौथ का व्रत किया जा सकता है।कई ऐसे व्रत और त्योहार हैं जिनके पालन के समय में मासिक धर्म की स्थिति होने पर महिलाओं को धर्म दोष लगने की स्थिति झेलनी पड़ सकती है। करवा चौथ का व्रत पूरे साल में एक बार आता है। ऐसे में महिलाएं इस व्रत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करना नहीं चाहती हैं। इस व्रत से पति की उम्र लंबी होती है और वैवाहिक जीवन सुखद बनता है। करवाचौथ व्रत का सीधा संबंध पति की आयु से होने के कारण महिलाएं धर्म संकट में पड़ जाती हैं।

#KarwaChauth2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS