The biggest match will be played in the ICRC T20 World Cup today i.e. on Sunday at Dubai International Stadium. Teams of India and Pakistan will be face to face. Where both the teams will land on the field for victory. India has not lost to Pakistan even once in the ICC World Cup. How will the weather in Dubai be in the match? Can it rain during the match? In this video we have given you answers to these questions.
ICRC टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) में आज यानी रविवार को दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) की टीमें आमने सामने होंगी. जहां दोनों टीमें जीत के लिए मैदान पर उतरेंगी. आईसीसी विश्वकप में भारत एक बार भी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) से नहीं हारा है. मैच में दुबई (Dubai Weathers) का मौसम कैसा रहेगा. क्या मैच के दौरान बारिश आ सकती है. इस वीडियों में हम आपको इन्ही सवालों के जवाब दिए हैं.
#T20WorldCup #INDvsPAK #IndVsPakWeather