आज करवा चौथ (karwa chauth) पर लेडीज का फास्ट शुरू हो गया है. इस दिन लेडीज बहुत कन्फ्यूज होती है कि आखिर बनाएं तो क्या बनाएं. जो एक दम बाहर के खाने जैसा टेस्ट दें. तो उसके लिए सबसे बढ़िया चटपटी दाल मखनी है. जो बिल्कुल रेस्तरां जैसा टेस्ट देती है. इसे बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे नान, रोटी, पूरी और चावल किसी के भी साथ बड़े मजे से खाया जा सकता है. तो चलिए इंतजार किस बात का है फटाफट से दाल-मखनी (dal makhani) तैयार करते हैं.
#DalMakhani #MakhaniRecipe #TastyMakhani #NewsNationTV