In the ongoing match between India vs Pakistan, India's innings appeared to falter in the beginning. But Indian captain Virat Kohli helped India reach the score of 151 runs on the strength of his brilliant batting. Virat Kohli once again scored a half-century against Pakistan in the T20 World Cup and in the last four World Cups, Kohli has scored 3 half-centuries against Pakistan. Today Virat Kohli saved the Indian batting from falling by playing an innings of 57 runs.
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट गवां कर 151 का स्कोर खड़ा किया है। आज भारत की पारी शुरुवात में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत को 151 रनों के स्कोर तक पहुँचने में मदद की। विराट कोहली ने एक बार फिर टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के विरुद्ध अर्धशतक जड़ा और पिछेल चार विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध 3 अर्धशतक बनाए है। आज विराट कोहली ने 57 रनों की पारी खेल कर भारतीय बल्लेबाज़ी को गिरने से बचाया।
#T20WorldCup2021 #IndvsPakWC2021 #ViratKohli