त्योहारों का सीजन हो और एथनिक लुक का तड़का न लगे ये तो मुमकिन ही नहीं. क्योंकि एथनिक लुक से ही तो त्यौहारों में आपकी खूबसूरती पर चार चाँद लगते हैं. ऐसे में जब एथनिक फैशन की बात आती है, तो अदिति राव हैदरी का जिक्र किया जाना जरूरी है. क्योंकि उनका ट्रेडिशनल व एथनिक वियर कलेक्शन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा शानदार है. ऐसे में अदिति के इन लुक्स से आप अपने कुर्ता सेट लुक को बेहद शाही अंदाज में कैरी कर सकती हैं.
#AditiRaoHydari #AditiRaoHydariFashion #AditiRaoHydariLook #AditiRaoTraditionalLook #FestivalFashionTrends2021