T20 WC 2021: Mujeeb-Ur-Rehman ‘Hero of the Night’, took 5 wickets in his bag | वनइंडिया हिन्दी

Views 2.8K


In the World Cup match played between Afghanistan vs Scotland, Afghanistan earned the biggest win in World Cup history, beating Scotland. Afghanistan today thrashed Scotland by 130 runs all out for 60 runs. For Afghanistan, in this match today, every player showed strong performance. Whether it is a batsman or a bowler, today everyone has shown a wonderful game. Where on the one hand the batsmen did the work of breaking the back of the Scottish bowlers for Afghanistan, the same Afghan bowlers did the work of sprinkling salt on it.

अग़निस्तान बनाम स्कॉटलैंड के बीच खेले गए विश्व कप मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने स्कॉटलैंड का बूरा हाल करते हुए विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत अर्जित की। अफ़ग़ानिस्तान ने आज स्कॉटलैंड को 60 रनों पर ऑल आउट करते हुए 130 रनों से करारी शिकस्त दी है। अफ़ग़ानिस्तान के लिए आज इस मुकाबले में हर एक खिलाड़ी में दम दार प्रदर्शन कर के दिखाया। चाहे वो बल्लेबाज़ हो या फिर गेंद बाज़ आज हर किसी ने कमाल का खेल दिखाया है। जहां एक तरफ अफ़ग़ानिस्तान के लिए आज बल्लेबाज़ों ने स्कॉटलैंड की गेंदबाज़ों की कमर तोड़ने का काम किया तो वही अफगानी गेंदबाज़ों ने इस पर नमक छिड़कने का काम किया।

#T20WorldCup2021 #AfgvsScoWC2021 #MujeebUrRehman


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS