दक्षिण के Superstar Rajnikant ने अपना एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसकी फंडिग रजनीकांत की बेटी Saundrya ने की है। इस प्लेटफार्म का नाम है Hootey और यह 8 भाषाओं को सपोर्ट कर रहा है जिनमें कुछ भारतीय और विदेशी भाषाएं शामिल है। भारतीय भाषाओं के तौर पर तमिल हिंदी तेलुगू मराठी मलयालम कन्नड़ बंगाली और गुजराती भाषा सपोर्ट पर है। हूट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप कुछ भी बोलेंगे और वह मैसेज टाइप कर देगा। साधारण शब्दों में कहें तो हूट एक वॉइस नोट ऐप है।