कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की सियासत में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। कैप्टन ने आज अपनी नई पार्टी की घोषणा की हैं। बताया जाता है कि वह अपनी नई पार्टी का गठन ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तर्ज पर करेंगे। इसके साथ ही उनकी योजना है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगााल की टीएमसी के अंदाज में पंजाब में कांग्रेस की जगह ले।
#CaptainAmrinder #PunjabCongresscrisis #PunjabnewCM #NavjotSidhuResigns