बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijan) फेम हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) भले ही फिलहाल फिल्मों से दूर हो. लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने ऐसा कमाल का डांस किया है कि बॉलीवुड दीवा रवीना टंडन (Raveena Tandon) को भी पीछे छोड़ दिया है.
#HarshaliMalhotra #HarshaliMalhotraDanceVideo #HarshaliMalhotraLatestVideo #HarshaliMalhotraInstagram #HarshaliMalhotraAge