The festival of Ahoi Ashtami is being celebrated on the Ashtami date of Krishna Paksha of Kartik month. This time this auspicious date is 28 October. Women observe this fast for the long life of the child and for the happiness and peace in the life of the child. Childless women also observe Ahoi Ashtami fast on this day to get children. Mother Parvati is worshiped in the form of Ahoi on this day and this fast is celebrated especially in North India. According to religious beliefs, taking some measures on this day can lead to child happiness. In astrology, some remedies have been given for childless couples on this day. Let us know about those measures…
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस बार यह शुभ तिथि 28 अक्टबूर। इस व्रत को महिलाएं संतान की लंबी आयु की कामना और बच्चे की जीवन में सुख-शांति बनी रहे इसके लिए करती हैं। निसंतान महिलाएं भी इस दिन संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी का व्रत करती हैं। इस दिन माता पार्वती की अहोई रूप में पूजा की जाती है और इस व्रत को खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से संतान सुख की प्राप्ति होती सकती है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन निसंतान दंपत्तियों के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…
#AhoiAshtami2021 #AhoiAshtamiUpay