#IndianOil #XTRATEJCylinder #IndaneXTRATEJ
इंडियन ऑयल ने एक नए तरह का LPG cylinder लॉन्च किया है. इस सिलेंडर का नाम Indane XTRATEJ है. बाकी एलपीजी सिलेंडर से ज्यादा कारगर है और कम गैस की खपत के साथ खाना बनाने के समय में भी बचत होती है. हालांकि इसका इस्तेमाल घरों में नहीं कर सकते क्योंकि यह होटलों या रेस्टोरेंस के उपयोग के लिए है.