Harbhajan Singh has given 4 suggestions to Team India before the match against New Zealand. Team India was defeated by 10 wickets at the hands of Pakistan in their first match of T20 World Cup 2021. Sunday's match against New Zealand is do or die for India. Harbhajan Singh said that from the point of view of the tournament, it is important that Virat Kohli-led Team India get back on the winning path before it is too late.
हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को 4 सुझाव दिए है। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली थी। न्यूजीलैंड के साथ रविवार को होने वाला मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसा है। हरभजन सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट के लिहाज से ये जरूरी है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया बहुत देर होने से पहले जीत की राह पर लौट आए।
#T20WC2021 #IndvsNZ #HarbhajanSingh