#PrashantKishor # PoliticalStrategistPK #BJP #RahulGandhi
चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishor का एक बयान चर्चा में है। प्रशांत किशोर ने कहा कि BJP आने वाले दशकों तक राजनीति में मजबूत ताकत बनी रहेगी। Kishor ने कहा कि जिस तरह से 40 साल पहले तक कांग्रेस सत्ता का केंद्र रही, उसी तरह BJP भी सत्ता के केंद्र में बनी रहेगी। चाहे चुनाव हारे या जीते। किशोर का मानना है कि भाजपा से ‘कई दशकों तक’ कांग्रेस और अन्य दलों को लड़ना होगा। उन्होंने आगे कहा कि एक बार जब कोई राष्ट्रीय स्तर पर 30 फीसदी वोट हासिल कर लेता है तो इतने जल्दी राजनीतिक तस्वीर से नहीं हटता।