#AgriculturalDrones #Droneshelpfarmers #FertilizerSprayingDrones
देश में पहली बार अब खेतों में खड़ी फसलों को Drone से fertilizer दी जाएगी। इसकी शुरुआत Haryana के Karnal से होगी। इसमें Indian Farmers Fertiliser Cooperative की ओर से विश्व में पहली बार निर्मित तरल उर्वरक नैनो यूरिया का छिड़काव Drone से किया जाएगा। ये fertilizer drones मिले पानी को लेकर सिर्फ 10 मिनट में एक एकड़ फसल पर Sprey करेगा। इसे एक स्थान पर बैठकर 5 किलोमीटर परिधि में खेतों पर fertilizer का Sprey किया जा सकेगा।