Surat का एक Video सामने आया है जिसमें 5 Children द्वारा Gutter के ढक्कन पर बैठकर Crackers फोड़ने के बाद तुरंत गटर से आग निकलती हुई दिख रही है। Video में दिख रहा है कि जैसे ही Gutter से आग की लपटें निकलती हैं, बच्चे तुरंत भाग जाते हैं और इसके बाद एक शख्स गटर पर पानी डालता है।