टी20 विश्व कप के मैच लगातार चल रहे हैं. टीमें अपने अभियान को आगे बढ़ा रही हैं. सभी 12 टीमें सेमीफाइनल में जाने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखे हुए हैं. हालांकि कुछ टीमें अपने पहले शुरुआती मैच हार चुकी हैं, वहीं कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ग्रुपों से टॉप पर रहने वाली दो दो टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. बाकी टीमें बाहर हो जाएंगी. अभी तक की बात करें तो ग्रुप 1 में इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है. वहीं ग्रुप 2 में पाकिस्तानी टीम सबसे ऊपर है, जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों का सेमीफाइनल में जाना करीब करीब तय हो गया है. हालांकि ये भी ध्यान रखना होगा कि अगर कोई बहुत बड़ा फेरबदल नहीं हुआ तो. आपको ये भी बता दें कि टी20 विश्व कप में अभी तक जो भी मैच हुए हैं, उसमें टीमों के पास जीत का मंत्र का आ गया है. देखना होगा कि आगे भी ये सिलसिला जारी रहता है या नहीं.