The National Sports Awards have been announced for the year 2021, the National Sports Awards were started in the year 1992, these sports awards have been organized for almost 30 years and only five cricketers have been honored with Khel Ratna so far. has been awarded. Now a female player has also joined them, first Sachin Tendulkar got this honor in the year 1998, then Dhoni got this honor in 2008, Virat Kohli in 2018 and then Rohit Sharma got Khel Ratna award in 2020.
साल 2021 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है, साल 1992 में राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की शुरुआत हुई थी, करीब 30 साल से इन खेल पुरस्कारों का आयोजन होता चला आ रहा है और सिर्फ पांच ही क्रिकेटरों को अब तक खेल रत्न सम्मान से नवाजा गया है। इनमें अब एक महिला खिलाड़ी भी शामिल हो गई है, सबसे पहले ये सम्मान सचिन तेंदुलकर को साल 1998 में मिला था, उसके बाद 2008 में धोनी को ये सम्मान मिला था, 2018 में विराट कोहली और फिर 2020 में रोहित शर्मा को खेल रत्न पुरस्कार मिल चुका है।
#KheLRatnaAward2021 #SachinTendulkar #Dhoni