दिवाली (Diwali) बस आने को है. ये फेस्टिवल लाइट्स और पटाकों का त्योहार ये तो सब जानते ही है. लेकिन, साथ में इस दिन पर जिस चीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. वो है तरह-तरह के पकवान. अब, वो पकवान चाहे मीटे हो या तीखे चटपटे वो मायने नहीं रखता. बस, पकवान होने चाहिए.