Ghazipur Border: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है। बैरिकेड हटने के बाद अब लोगों के लिए गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता खुल जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं।"दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने कहा कि बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं। एक घंटे के अंदर हम इसे हटा देंगे, हमें आदेश आए हैं इसलिए हम बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं। गाजीपुर में बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम ने कहा था कि किसान कहीं भी फसल बेच सकते हैं। अगर सड़कें खुली रहीं तो हम अपनी फसल बेचने के लिए संसद भी जाएंगे।