Azim Premji, the founder of the giant company Wipro, has been named among India's top major philanthropists. Azim Premji has made a new record in the list of donors this time too. At the same time, Mukesh Ambani is at number 5 in this list. Along with this, the name of Adani is also included. Who is at what level in terms of doing charity? See this report.
दिग्गज कंपनी Wipro के संस्थापक अजीम प्रेमजी का नाम भारत के शीर्ष के प्रमुख परोपकारों में लिया जाता रहा है. अजीम प्रेमजी ने इस बार भी दानदाताओं की लिस्ट में नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. इसके साथ ही अडानी का भी नाम शामिल है. परोपकारी करने के मामले में कौन किस पायदान पर है. ये रिपोर्ट देखिए.
#AzimPremji #IndianBusinessmen Philanthrophies