दिवाली( Diwali) जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे ही लोग अपने अपने घरों को सजाना, नए नए सामान लाना बहुत सी तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन कभी आपने उसके बारें में सोचा है जो आपके घर में सबसे छोटा और प्यारा सा सदस्य ( guest)रह रहा है. हम बात कर रहे हैं आपके पेट्( pet) की. जी हां, दिवाली( diwali) हो या होली( holi) या फिर कोई भी ऐसा फंक्शन जिसमे हम तो खूब एन्जॉय( enjoy) करते हैं लेकिन कुछ जीव ऐसे होते हैं जिनको बहुत तेज़ आवाज़ों से डर लगता है और वो घबरा जाते हैं.
#newsnationtv, #doglovers, #petlovers, #diwali