In the ICC T20 World Cup, India has to play an important match against New Zealand on October 31, but before that there has been a ruckus about India's all-rounder Hardik Pandya. The discussion on whether Pandya should be included in the playing XI in the next match is intense. Former Indian cricketer and commentator Aakash Chopra has also reacted.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में 31 अक्टूबर को भारत (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ एक अहम मैच खेलना है लेकिन इससे पहले भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बवाल मचा हुआ है. अगले मैच में पांड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं इस पर चर्चा तेज है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की भी प्रतिक्रिया आई है.
#T20WorldCup #AakashChopra #HardikPandya