#TikriBorder #KisanAndolan #FarmerProtest
Tikri Border से रास्ता खोलने को लेकर Farmer Agree हो गए हैं। फिलहाल यहां से Two Wheelers और Ambulances के लिए रास्ता खोल दिया गया। लेकिन इससे पहले Farmers रास्ता न खोलने पर अड़े हुए थे । सुबह तक तनाव की स्थिति थी। उसके बाद Delhi Police के साथ Farmers की बैठक हुई इसमें कोई सहमति नहीं बन पाई। लेकिन बाद में उनके बीच सहमति बन गई।