कभी ममता बनर्जी के सबसे भरोसेमंद सिपहसालार रहे मुकुल रॉय अब बीजेपी में हैं और टीएमसी के लिए सबसे बड़ा ख़तरा माने जाते हैं. मुकुल ने न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में कहा कि 'ममता की पार्टी अब एक लोकतांत्रिक पार्टी नहीं रही. वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. ममता उसकी एमडी हैं और उनके भतीजे उसके दूसरे डायरेक्टर हैं'.
To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/