कभी बीमार नहीं होने देंगे ये 5 चमत्कारी पौधे, जल्द लगाएं घर में

NewsNation 2021-10-31

Views 139

जमाना कितना भी मॉडर्न क्यों न हो गया हो, कितने भी एलोपैथिक दवाएं (allopathic medicines) क्यों न निकल जाएं लेकिन  जो असर औषधीय पौधों (Ayurvedic Plants) के घरेलु उपचार से होता है वो एलोपैथिक से भी नहीं होता. जैसा की आप सब भी जानते है औषधीय पौधें आयुर्वेद (ayurveda) का जरूरी हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल सदियों से रोगों का उपचार करने के लिए किया जा रहा है.  हर्बल उपचार (herbal care)  में शारीरिक और मानसिक कल्याण को ठीक करने की अधिक क्षमता होती है. हालाँकि एलोपैथिक दवाएं भी रोगी को ठीक करता है लेकिन उनके साइड इफेक्ट्स(side effects) भी उतने ही ज्यादा है. यही कारण है कि अधिकतर लोग एलोपैथिक दवाओं की जगह आयुर्वेदिक दवाओं को लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही औषधीय पौधों को बारे में जिनको आप अपने घर में लगाकर कई बिमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS