Priyanka Gandhi उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों को एक साथ साधनें के लिए प्रतिज्ञा रैली कर रही हैं।प्रतिज्ञा रैली के माध्यम से दोनों मंडलों के लोगों से महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटों पर हिस्सेदारी, किसानों का पूरा कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ और कोरोना काल का पूरा बकाया साफ करने, 20 लाख को सरकारी रोजगार देने जैसे वादों को 'हम वचन निभाएंगे' नारे की प्रतिज्ञा लेंगी। रैली की शुरुआत योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से की और सरकार पर हमलावर रहीं उन्होने कहा किसानों की देश में सुनवाई नहीं उनकी हत्या हो रही है।बीजेपी पर वार करते हुए विकास को शून्य बताया ।