टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया अपने दो शुरुआती मैच जीत चुकी है. हालांकि अभी तीन मैच और बचे हुए हैं. भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली, वहीं अभी अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है. लेकिन विश्व कप 2021 का जिस तरह का फॉर्मेट है, उससे लग रहा है कि टीम इंडिया का सफर अब खत्म हो गया है. भारतीय टीम दूसरे ग्रुप में है, पाकिस्तान टीम तीन मैच जीतकर इस वक्त सबसे ऊपर है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी एक मैच जीत लिया है. हालांकि अभी टीम बाहर तो नहीं हुई है, लेकिन अब रास्ता कठिन बहुत है. अब टीम इंडिया का भाग्य उसके अपने हाथ में नहीं है, बल्कि दूसरी टीमों को भी भारत के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा, जो असंभव टाइप का मामला है.