टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत की लगातार दो हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. खासतौर से रविवार शाम क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि भारत, न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करेगा और अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बचाए रखेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी. अब सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई तो जवाब है नहीं. हालांकि कई क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अफगानिस्तान शायद न्यूजीलैंड को हरा दे