Shahrukh Khan is celebrating his 56th birthday today. In such a situation, like every year, he is getting congratulations from the fans. King Khan's fans have been supporting him in every difficult time. This time too, he supported the actor and now stood outside Mannat at midnight to celebrate his birthday, waiting to get a glimpse of his actor.
शाहरुख खान आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उन्हें हर साल की तरह फैंस से बधाइयां मिल रही है। किंग खान के फैंस हर मुश्किल वक़्त में उनके साथ बाद सपोर्ट बनकर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने पाने एक्टर को सपोर्ट किया और अब उनका जन्मदिन मनाने आधी रात को ही मन्नत के बाहर अपने एक्टर की एक झलक पाने के इंतज़ार में खड़े हो गए।
#ShahrukhKhan #ShahrukhKhanBirthday