80 और 90 के दशक की हॉरर फिल्मों के निर्देशन में अक्सर आपने एक नाम सुना होगा और वह है रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे। श्याम रामसे हॉरर फिल्म के के माने निर्देशक रहे हैं और एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में उन्होंने बनाई है। अब श्याम रामसे की बेटी साशा रामसे से फिल्म मोटेल से हॉरर फिल्मों की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती हैं। साशा ने बताया कि वे अपने पिता की फिल्मों की तरह हॉरर फिल्मों का जादू लोगों पर चलाना चाहती हैं