Counting of votes is going on for 3 Lok Sabha and 29 assembly seats in the country. Meanwhile, the Election Commission has issued an order for the winning candidates in the by-elections. Apart from this, what else has been said in the order, see this report.
देश की 3 Lok Sabha और 29 assembly seats के लिए मतगणना जारी है. इस बीच Election Commission ने by-elections में जीतने वाले उम्मीदवारों के लिए एक आदेश जारी किया है.. Election Commission ने कहा है कि काउंटिंग पूरी होने के बाद किसी भी विजयी उम्मीदवार को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा और क्या कुछ आदेश में कहा गया है देखिए ये रिपोर्ट.
#bypollelectionresults #Electioncommission #EC