Covid19 and Vaccine Updates: कोविड की तबाह से पूरी दुनिया जख्मी है....दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच चुका है.....ये संख्या न्यूजीलैंड की कुल आबादी से भी ज्यादा है...पूरी दुनिया में इस वक्त 707 करोड़ वैक्सीन (Covid Vaccine) की डोज दी जा चुकी हैं....और 305 करोड़ लोग विश्व में दोनों डोज लगवा चुके हैं....कोरोना वायरस वैक्सीन से होने वाले मुनाफे ने नौ लोगों को अरबपति बना दिया है... कोविड 19 ने रुस, ब्रिटेन, सिंगापुर समेत कई यूरोपीय देशों में भी फिर से अपना तांडव दिखाना शुरु कर दिया है....पूरी खबर समझने के लिए रिपोर्ट देखिए.