Ayodhya की पावन भूमि पर श्रीराम के परम भक्त Hanuman का भव्य मंदिर है। Hanuman Garhi का यह मंदिर वैसे तो 12 महीने भक्तों के लिए खुला रहता है लेकिन दीपावली के समय धनतेरस से दीवाली तक यहां का दृश्य देखते ही बनता है। बजरंगबली के चरणों में शीश नवाने के लिए उनके भक्तों का ताता अयोध्या के Hanuman Garhi मंदिर में नजर आता है ।हनुमान गढ़ी मंदिर में धनतेरस के दिन दिव्य आरती का आयोजन होता है जिसमें अयोध्या प्रशासन भक्तों के लिए पूरा इंतजाम करती है। जब से अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान यहांश्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ गई है।