In the T20 World Cup being played in the UAE, the teams of South Africa and Bangladesh met on the ground of Abu Dhabi on Tuesday, where Bangladesh needed a win at all costs to stay in the semi-final race. However, the South African team performed brilliantly in every department of the game to win the match by 6 wickets and consolidate their claim of qualifying for the semi-finals by securing their third successive win in the tournament. In this group, known as the Death of Group, the England team has captured the top by winning their first four matches.
यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में मंगलवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें अबुधाबी के मैदान पर भिड़ी, जहां पर सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिये बांग्लादेश की टीम को हर हाल में जीत की दरकार थी। हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया और टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। डेथ ऑफ ग्रुप के नाम से मशहूर इस ग्रुप में इंग्लैंड की टीम ने अपने पहले चारों मैच में जीत हासिल कर टॉप पर कब्जा जमाया हुआ है।
#T20WC2021 #SAvsBAN #MatchHighlights