The 33rd match of the T20 World Cup 2021 will be played between India and Afghanistan cricket team on Wednesday, November 3, in this match, against the in-form Afghan team, the Indian team will win at any cost to remain in the semi-final race. It has to be achieved, on October 24, the team had to face a crushing defeat by 10 wickets against Pakistan, in the second match, on October 31, the team had to face defeat, currently the Indian team is eyeing its third match.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 33वां मुकाबला आगामी तीन नवंबर यानी बुधवार को भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा, इस मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म में चल रही अफगान टीम के खिलाफ भारतीय टीम को सेमीफाइनल के रेस में बनें रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करना ही होगा, 24 अक्टूबर को टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, दूसरे मुकाबले में बीते 31 अक्टूबर को भी हार का सामना करना पड़ा, फिलहाल भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले पर नजर गड़ाए हुए है, इस मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते है।
#T20WC2021 #IndvsAfg #PlayingXI