SRK, Big B, दीपिका, अनुष्का और टाइगर श्रॉफ, कई सितारों पर बरपा है Depression का कहर

Jansatta 2021-11-03

Views 1.8K

Bollywood Celebrities and Depression: आज भी हमारे देश में अवसाद यानी डिप्रेशन (Depression) जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या को उतनी संजीदगी से नहीं लिया जाता, जितना कि शारीरिक रोगों को लिया जाता है। अगर आप सोचते हैं कि डिप्रेशन जैसी बीमारी स़िर्फ आम लोगों को होती है तो आप ग़लत हैं, क्योंकि ग्लैमर और चकाचौंध से गुलज़ार फ़िल्मी दुनिया के कई सितारे भी इसका दर्द झेल चुके हैं। कुछ सितारे इस दर्द से लड़कर बाहर आने में क़ामयाब रहे तो कुछ ने इसके आगे हार मानकर मौत को गले लगा लिया। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में जानते हैं ऐसे ही कुछ फ़िल्मी सितारों (Bollywood Stars) के बारे में, जो डिप्रेशन का दर्द झेल चुके हैं....

Share This Video


Download

  
Report form