Amid protests in Haryana's Gurugram district over prayers at public places, the Gurugram administration has withdrawn the order allowing prayers in eight public places. For the last few days, it was being opposed by many Hindu organizations for offering Namaz in public places and many local people were also objecting to it, after which the administration has withdrawn this order.
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सार्वजनिक जगहों पर नमाज को लेकर हुए विरोध के बीच गुरुग्राम प्रशासन ने आठ सार्वजनिक जगहों पर नमाज की अनुमति वाला आदेश वापस ले लिया है. पिछले कुछ दिनों से पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने को लेकर कई हिंदू संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था और कई स्थानिय लोग भी इस पर आपत्ति जता रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने ये आदेश वापस लिया है.
#Gurugram #Namaz #8Places