Devvrat Singh, MLA of Khairagarh assembly constituency and leader of Janata Congress Chhattisgarh Party, died of a heart attack this morning. According to the information, after complaining of heart attack, he was being taken to the civil hospital. But on the way his breath stopped. Rajnandgaon CMHO Mithlesh Chowdhury has confirmed the death of the MLA.
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के नेता देवव्रत सिंह का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक की शिकायत के बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया जा रह था. लेकिन रास्ते में ही उनक सांसे थम गईं. राजनांदगांव के सीएमएचओ मिथलेश छौधरी ने विधायक की मौत की पुष्टि की है.
#Chhattisgarh #DevvratSinghDeath #HeartAttack