Diwali 2021: पिछले 11 महीने से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। प्रदर्शनकारी किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानून को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क़ानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। किसान आंदोलन का मुख्य चेहरा बन चुके किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही गुरुवार को दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को भी याद किया और कहा कि यह आंदोलन पांच साल तक भी चल सकता है।