Former Pakistan bowler Rana Naved-ul-Hasan told ESPNcricinfo that while playing for Yorkshire, he had heard former England captain Michael Vaughan abusing racist players against Asian-origin players. In the 2009 season, Naved was a foreign professional player for Yorkshire and was with Azim Rafiq. During that time there were a total of four players of Asian origin in Yorkshire's team, including Naved and Azim.
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बात करते हुए बताया कि यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को एशियाई मूल के खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लवादी अपशब्द कहते हुए सुना था। 2009 के सीजन में नावेद यॉर्कशायर में विदेशी पेशेवर खिलाड़ी थे और अजीम रफीक के साथ थे।उस दौरान यॉर्कशायर की टीम में नावेद और अजीम को मिलाकर कुल चार खिलाड़ी एशियाई मूल के खिलाड़ी थे।
#RanaNaved-ul-Hasan #MichaelVaughan #Yorkshire