राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में खुली जगह में नमाज पढ़ने का विवाद जारी है। खुले में नमाज के विरोध में गुरुग्राम के सेक्टर 12ए में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। हालांकि जिला प्रशासन ने पहले ही खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। गोवर्धन पूजा के इस कार्यक्रम में कपिल मिश्रा शामिल हुए। उनके अलावा गाजियाबाद में डासना देवी के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती भी इस आयोजन में पहुंचे। यह कार्यक्रम उसी जगह पर हुआ है, जहां कुछ हफ्ते पहले तक नमाज अदा की जाती थी। बता दें की संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने रविवार को ही ये घोषणा कर दी थी कि वो सार्वजनिक स्थानों पर खुले में पढ़ी जाने वाली नमाज के विरोध में गोवर्धन पूजा का आयोजन करेंगे।