दिवाली बीत चुकी है। गुरुवार रात से ही राजधानी और आसपास के इलाकों में आबोहवा खराब होनी शुरू हो गई थी। शुक्रवार आते-आते स्थिति बेहद गंभीर हो गई। नोएडा में शाम को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 600 का आंकड़ा पार कर गया।
#DelhiAirPollution #Diwali2021 #AQI #DelhiNCR #Pollutionlevel #AirqualityIndex