#PetrolDiesel #FuelPricesInIndia #DiesePetrolVAT #BJPStates #ExciseDutyOnFuelPrices #PetrolDieselPricesInIndia
Modi Government की तरफ से Diesel-Petrol पर Excise Duty में कटौती के बाद तमाम राज्यों के बीच VAT घटाने की होड़ लग गई है। VATघटाने की वजह से Diesel-Petrol इन राज्यों में बहुत सस्ता हो गया है। अभी तक करीब 22 States And Union Territoriesने VAT में कटौती की है, लेकिन 14 ऐसे States And Union Territories हैं, जिन्होंने कोई कटौती नहीं की।