On November 5, 'Bandi Chhor Divas' was celebrated in Amritsar, Punjab. The Nihang Sikhs displayed their horse riding skills during the ceremony. Let us inform that the sixth Guru of the Sikhs, Hargobind ji was released from the Gwalior Fort. Remembering the same day, Bandi Chhor Diwas is celebrated.
5 नवंबर को पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में 'बंदी छोड़ दिवस' (Bandi Chhor Divas) मनाया गया। समारोह के दौरान निहंग सिखों ने अपने घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन किया। बता दें कि सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद जी ( Guru Hargobind ji ) को ग्वालियर किले (Gwalior Fort) से रिहा किया गया था. उसी दिन को याद करते हुए बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है.
#BandiChhorDivas #5november #punjab